Why should i learn Microsoft Word?

Tutorial in Hindi
2 min readJul 29, 2020

--

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 1 वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है यदि आप शुरुआती में कुछ सीखना चाहते हैं, तो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सीखना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है

इसकी सहायता से आप अपने कई काम बहुत आसानी से कम कर सकते हैं। जैसे कि रिज्यूम बनाना, लेटर टाइप करना, शॉपिंग लिस्ट तैयार करना, स्कूल का प्रोजेक्ट बनाना या अपने बच्चों का कोई प्रोजेक्ट बनाना आदि आइए जानते हैं थोड़ा डिटेल में कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का क्या-क्या उपयोग आप कर सकते हैं।

Business-

बिजनेस में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का बहुत बड़ा उपयोग है। इसकी सहायता से आप ऑफिशियल डॉक्यूमेंट तैयार कर सकते हैं।

इसमें पहले से बने कुछ टेंपलेट होते हैं, जैसे कि बिजनेस कार्ड, बिल, लेटर हेड create करना आदि कई प्रकार के काम आप इसमें कर सकते हैं।

इसमें एक ऑप्शन है mail merge जिसकी सहायता से आप एक साथ कई लोगों को email भेज सकते हैं।

Personal

आप MS Word का personal उपयोग भी कर सकते हैं। जैसे कि बर्थडे कार्ड, इनविटेशन कार्ड बनाना या अपने बच्चों की प्रोजेक्ट में मदद करना, शॉपिंग लिस्ट तैयार करना आदि।

यह सब कार्य आप insert tab के ऑप्शन का उपयोग करके कर सकते हैं। जैसे की picture, shapes, table और Word art आदि।

Writing books

एमएस वर्ड का उपयोग बुक बनाने के लिए भी किया जाता है। यदि आप अच्छा लिखना जानते हैं, तो आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग लिखने के लिए कर सकते हैं। इसमें कई ऑप्शंस हैं जैसे कि paragraph, page setting, index, header और footer आदि।

Teaching

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का कोर्स करकर और इस course का अच्छे से अभ्यास करके आप इस course को सीखा सकते हैं या फिर YouTube पर वीडियो बनाकर ऑनलाइन भी इस कोर्स को सिखा सकते हैं।

Job

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का advance course करके और इसमें अपने स्किल्स को डेवेलोप करके आप एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है। जैसे की आप टाइपिंग से सम्बंधित कार्य कर सकते है, डाटा एंट्री कर सकते है या फिर अपना होम साइबर कैफ़े चालू कर सकते है।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें।
MS word Tutorial in Hindi

--

--

Tutorial in Hindi

A best place to learn technology in hindi with images and easy info-graphics. http://tutorialinhindi.in/